Allahabad Bank Account Close Application in Hindi हेलो दोस्तो अगर आप का भी इलाहाबाद बैंक में अकाउंट है और आप भी चाहतें है की हमारा बैंक बंद हो जाए। तो आप बने रहे हमारे इस ब्लॉग पर क्युकी हम आज इसी टॉपिक पे बात करने वाले है। की अपना इलाहाबाद बैंक Indian bank अकाउंट को कैसे बंद करे।
इलाहाबाद बैंक का नाम अब इंडियन बैंक हो गया पहले इस बैंक का सर्विस बहुत अच्छा लेकिन आज कल बहुत गंदा सर्विस हो गया है शायद इसी वजह से लोग अपना अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं। नही तो ऐसे बहुत लोग है जिनके पास बहुत सारा अकाउंट होता है और वो सोचते है इतना सारा अकाउंट क्या होगा बंद करवा देते है।
आपको अपना बैंक बंद करवाना है तो आपको पहले एक एप्लीकेशन लिखना पड़ता हैं की sir बैंक मैनेजर में एक आपका खाता धारक हु और मुझे अपना बैंक बंद करवाना है। ऐसे ही आपको एक अच्छा सा एप्लीकेशन लिखना है 4 से 5 दिन में आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
हम इस लेख में 3 4 फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिखेंगे जो आपको सही लगे वही आप उसे करे कोई दिक्कत नही और हिंदी भाषा में भी एप्लीकेशन मिलेगा और इंग्लिश में भी प्रोवाइड करूंगा जैसे की आपको कोई दिक्कत ना हो। तो फिर आए जानते है की किस तरह एप्लीकेशन लिखा जाता है.
Allahabad Bank Account Close Application in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
इलाहबाद बैंक इंडियन बैंक
जीटी रोड इलाहबाद ब्रांच
दिनांक – 14 /10 / 2021
विषय – बचत खाता संख्या *********** को बंद करवाने हेतु आवेदन।
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में, सेविंग अकाउंट है, जिसका नंबर है-***********। कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण, मैं इस अकाउंट को संचालित करने में असमर्थ हूं। निवेदन है कि इस अकाउंट को बंद कर दिया जाए और आगे इसमें कोई लेन-देन न किया जाए। आवेदन पत्र के साथ, मैं इस अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड, चेकबुक, पासबुक वगैरह वापस कर रहा हूं।
मेरे खाते में मौजूद बैलेंस को नीचे बताए गये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाए।
बैंक अकाउंट संख्या – **************
IFSC कोड – AllA0CHITRA
सधन्यवाद
(यहां हस्ताक्षर करें)
अरुणेन्द्र सिन्हा
एम-134, ए ब्लॉक बर्रा- 8, इलाहबाद -208027
मोबाइल नंबरः **********
Application 2nd
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इलाहबाद बैंक इंडिया बैंक
इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
विषय :- खाता बंद कराने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपकी बैंक का खाता धारक हूं। मेरा अकाउंट नंबर (1234XXX )है तथा एटीएम नंबर (7451) है। मैं आपकी बैंक का सुविधा का लाभ वर्षों से लेता आ रहा हूँ परंतु
किसी आवश्यक कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि खाता बंद करने की कृपा करें जिसके लिए आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
दिनांक:- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- (अपना नाम)
अकाउंट नंबर:- 1234XXX
मोबाइल नंबर:- (896552XXXX) अपना मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर:-
Allahabad Bank Account Close Application in Hindi

Allahabad Bank Account Close Application in English
To,
Branch manager
Bank name ,branch name
Subject- application for closing bank account
Sir,
Respected sir my seving bank account in your bank. My account number is ………….. I can not oprate my bank account in this bank. I also returning my passbook,checkbook and ATM card with this application.
you are asked please return my bank account balance and close bank account.
Thank You
Signature
Name
Account Number
Mobile Number
Application 2nd
To
The Branch Manager
Bank Name, Branch Name
Subject :- Application for closing bank account.
Respected Sir,
With due respect i bag to say that my name ….. (your name) …… . I am holding bank account number 1021****1423 (your account number), customer id 786589562 (your customer id) in your branch …… (branch name) …… due to some personal reason i want to close my bank account. I am also return my passbook, checkbook and ATM card along with this application.
I request you to please close my bank account mentioned above as soon as possible, I will always be grateful for this.
Your Faithfully
Signature
Name :-
Account Number :-
Customer Id :-
Contact Number :-
आज हमने क्या सीखा ?
हेलो दोस्तो आज हमने क्या सीखा तो आप सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि अगर आप लोगो Union Bank Account Close Application in Hindi अगर बैंक अकाउंट को बंद करवा है तो आप लोगो को यह पूरी जानकारी दी गई है की कैसे आप लोग अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते है। अगर आप लोगो को कोई दिक्कत आ रही हो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे हम आपकी सेवा जरूर करेंगे धन्यवाद
Nice Post
Miranda House University of Delhi – मिरण्डा हाउस एक गर्ल्स कॉलेज है ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोथ कैम्पस मे स्थित है मिरण्डा हाउस की स्थापना सन् 1948 मे की गई थी। मिरण्डा हाउस को एन एस के द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है। दिल्ली का मिरांडा हाउस Miranda House University of Delhi
thanka
Nice article thanks for this information
Hello google aap kya kar rahe ho?
thanks bro