Bank Account close application in hindi : हेलो दोस्त तो आज हम लोग जानेगे की बैंक अकाउंट को कैसे बंद किया जाता है। आप लोग सोच रहे होंगे कि ये कैसी बात हुई सब लोग अकाउंट ओपन करते है ये तो बंद करने की बात कर रहा है, जी है में बंद ही करने की
बात कर रहा हु क्योंकि कभी कभी ऐसा समय आता है कि लोग अपना बैंक अकाउंट बंद करने पर तूल जाते है। ऐसे बहुत लोग जिनके पास ज्यादा बैंक अकाउंट हो जाता तो सोचते इतना बैंक अकाउंट क्या होगा बंद ही कर दे। और भी प्रॉब्लम होता है जैसे कि SBI बैंक हो गया पैसा
कम होने पे अकाउंट से पैसे काट जाते है बहुत परेशान हो जाते है और भी दिक्कत होती जैसे ऐसे बहुत सारे बैंक है उनकी सर्विस अछि नही होती है। इसके लिए बहुत परेशान होते है कि इस बैंक अकाउंट मुझे बंद ही करना है तो उसके लिए बैंक अकाउंट क्लोज अप्पलीकेशन फॉर्म भरना होता है।
Bank Account Close Application
तो आइए जानते है कैसे क्या करना है अकाउंट बंद करना है तो।

याद रखे ये बातो को
- यहाँ पर आपको ऐसे कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि SBI बैंक अकाउंट बंद करने से पहले।
- आप अपना फिर से SBI अकाउंट फिर से नही खोल सकते है।
- अकाउंट बंद होने से पहले खाते का बैलेंस शून्य करे।
- अगर आपका कुछ कम बचा है तो खाता बंद होने से पहले ही कर ले।
- भविष्य के लिए SBI के सारे स्टेटमेंट अपने पास रखे।
”
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा____________ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर_______________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या _________
नाम ______________
मोबाइल नं। __________
पता ______________
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
सुनील
दिनांक____
हस्ताक्षर
स्टेप -1
- बैंक कार्यकारी आपको खाता बंद करने का फॉर्म या सीडीएसएल प्रदान करेगा। आप SBI वेबसाइट से खाना बंद करने वाला फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। खाते को बंद करने के लिए फॉर्म भरे।
- अकाउंट होल्डर का नाम
- अकाउंट नंबर
- अकाउंट होल्डर का फ़ोन नंबर और हस्ताक्षर
- खाता बंद करने की वजह
SBI बैक आपके SBI खाते को बंद करने से पहले आपके कुछ ईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ मांग सकती है। यह सब बताने के लिए की आप ही खाता धारक है, वही प्रदान करे। खाता बंद होने के बाद आपको ईमेल और साथ
ही आपके पंजीकृत ईमेल ईडी और मोबाइल नंबर पर SMS मिलेगा। अगर आपको SBI खाता बंद करने में कोई समस्या है तो आप टोल फ्री नंबर 1800112211 पर कॉल कर सकते है।
Conclusions
Bank account close Application में अगर आपको कोई दिक्कत हो रही हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है। आपको पूरी जानकारी दी गई है मेरा आसा है कि आपको कोई दिक्कत नही चाइये। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो आप शेयर करना न भूले। ऐसे ही में आपके लिए हेल्पफुल पोस्ट लाता रहता हूं।