Bank Of Baroda Account Close Application in Hindi हेलो दोस्तो अगर आप लोगो का भी बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप भी अपना अकाउंट को बंद करना चाहते है। और आपको नही पता है की कैसे अपना अकाउंट को बंद करे तो आप सही जगह आए है आज आपको सही जानकारी दी जाएगी ।की आप अपना अकाउंट कैसे बंद करेंगे।
बैंक अकाउंट आप अपना क्यों बंद करवा रहे है या तो आपके पास अन्य बैंक खाता हो सकता है या फिर व्यक्तिगत कारणों से आप अपना खाता बंद करवाना चाहते है। और उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा।
और इसी बातो को ध्यान में रखते हुए हमने खाता बंद करवाना चाहते हैं और आप एप्लीकेशन कैसे लिखे । इसी को देखते हुए हम आज अपने लेख में एप्लीकेशन लिखेंगे की आपकी भी सहायता हो सके।
Bank Of Baroda Account Close Application in Hindi उदहारण

Bank Of Baroda Account Close Application in Hindi
Format 1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
कानपूर उत्तर प्रदेश
विषय :- बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपके बैंक में पिछले तीन सालों से है। लेकिन कुछ कारणवश अब मैं खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पा रहा हूं। इसलिए मैं अपना बचत खाता बनाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से मेरा खाता बंद कर दिया जाए और बकाया राशि मुझे नकद के रूप में प्रदान की जाए।
मेरे बचत खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या ____________
नाम ________________
मोबाइल नं। ____________
पता ________________
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
विजय कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
Format 2
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
लालगंज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
विषय :- खाता बंद कराने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपकी बैंक का खाता धारक हूं। मेरा अकाउंट नंबर (1234XXX )है तथा एटीएम नंबर (4321) है। मैं आपकी बैंक का सुविधा का लाभ वर्षों से लेता आ रहा हूँ परंतु
किसी आवश्यक कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि खाता बंद करने की कृपा करें जिसके लिए आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
दिनांक:- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- (अपना नाम)
अकाउंट नंबर:- 1234XXX
मोबाइल नंबर:- (739752XXXX) अपना मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर:-
[FAQ] Bank Of Baroda Account Close Application in Hindi
बैंक ऑफ़ बड़ौदा खता बंद कराने का चार्ज लगता है
जी हाँ बैंक खाता बंद करवाने पर बैंक कुछ चार्ज काटता है यह ₹100 से लेकर ₹500 तक हो सकता है और अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक की शाखा में जाकर पूछ सकते है
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक बंद करना है तो बकाया राशि कैसे निकले खता से
जब हम बैंक खाता बंद करवाते है तो उस समय हमारे पास खाते की बकाया राशि चेक, डिमांड ड्राफ्ट और नकद में लेने की सुविधा होती है।
खाता कितने दिनों में बंद हो जाता है?
खाता बंद कराने की एप्लीकेशन देते है उस पर काम शुरू हो जाता है और कुछ ही घंटों में आपका खाता बंद कर दिया जाता है और बकाया राशि आपको लौटा दी जाती है।
खाता बंद करवाने पर पास बुक और एटीएम वापस देना होगा?
हाँ खाता बंद करवाते समय आपको पासबुक और एटीएम वापस करना जरूरी होता है।
आज हमने क्या सीखा ?
हेलो दोस्तो आज हमने क्या सीखा तो आप सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि अगर आप लोगो Bank of Baroda account close application in hindi अगर बैंक अकाउंट को बंद करवा है तो आप लोगो को यह पूरी जानकारी दी गई है की कैसे आप लोग अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते है। अगर आप लोगो को कोई दिक्कत आ रही हो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे हम आपकी सेवा जरूर करेंगे धन्यवाद
3 thoughts on “Bank Of Baroda Account Close Application in Hindi? बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बंद कैसे करे”
Comments are closed.