Canra Bank Account Close Application in Hindi– हेलो दोस्तो आज हम लोग जानेंगे की अगर आपका भी केनरा बैंक में अकाउंट है तो आप इस बैंक अकाउंट को कैसे बंद करेंगे। क्युकी बहुत से ऐसे लोग है जो मुझे कॉमेंट करके बोल रहा है की भाई केनरा बैंक का अकाउंट कैसे बंद होगा तो आज हम यही बैंक के लिए application लिखने जा रहे है अगर आपको भी बंद करना है तो आप सही जगह पर आए है क्युकी यह पर आपको भरपूर जानकारी दी जाएगी की आप अपना बैंक कैसे बंद करेंगे
बहुत से ऐसे लोग है जो गूगल में सर्च करते है Bank Account Close Application In Hindi तो हम आज हिंदी भाषा में और इंग्लिश भाषा में भी एप्लीकेशन लिखेंगे। जो की जिसको इंग्लिश पसंद है वो इंग्लिश में लिखे और जिसे हिंदी पसंद है वो हिंदी भाषा में लिखे। तो आए देखे कैसे बैंक बंद करवाने का application लिखा जाता है
Canra Bank Account Close Application In Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
केनरा बैंक (अपनी शाखा का नाम लिखें)
द्वारिका दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा____________ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर_______________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या _________
नाम ______________
मोबाइल नं। __________
पता ______________
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
रमेश कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन (Format 2)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
केनरा बैंक
जयपुर, राजस्थान
विषय :- बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपके बैंक में पिछले तीन सालों से है। लेकिन कुछ कारणवश अब मैं खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पा रहा हूं। इसलिए मैं अपना बचत खाता बनाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से मेरा खाता बंद कर दिया जाए और बकाया राशि मुझे नकद के रूप में प्रदान की जाए।
मेरे बचत खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या ____________
नाम ________________
मोबाइल नं। ____________
पता ________________
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
रमेश कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
Canra Bank Account Close Application In English
To,
The Branch Manager
Canra Bank
Dwarika, Delhi
Pin- 560028
Date: 19Jan, 2021
Subject – Application for Closing the Bank Account
Sir/Madam,
I hold Account No. 203xxxxxxx with your Branch and presently I am not able to maintain this account due to some personal issues. I request you to please close my saving account and do not proceed with any transactions. I will be returning my passbook, cheque-book, cards along with my application.
Kindly close my bank account and transfer the balance amount in the below-mentioned account details. It would be highly appreciable if you do the needful to initiate the process as soon as possible.
Bank Account Number –
IFSC Code –
Thanking You
Yours Sincerely
Rahul Singh
Format 2
To,
The Manager,
Canra Bank,
Branch Name:
City:
State:
Pincode:
Sub: Closure of Savings Bank Account No.
Sir/Madam,
I have opened a savings bank account here 5 years ago. My account number is [_________]. Since I am shifting to another city and would not be able to maintain my account, therefore I would like to close my bank account.
Kindly stop the transactions with this account and transfer the balance to another bank account, for which details are provided below.
Account number: [______]
IFSC Code: [______]
Thanking you
Yours faithfully,
Pooja Sharma
Account number:
Address:
Signature:
आज हमने क्या सीखा ?
हेलो दोस्तो आज हमने क्या सीखा तो आप सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि अगर आप लोगो Canra Bank Account Close Application in hindi अगर बैंक अकाउंट को बंद करवा है तो आप लोगो को यह पूरी जानकारी दी गई है की कैसे आप लोग अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते है। अगर आप लोगो को कोई दिक्कत आ रही हो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे हम आपकी सेवा जरूर करेंगे धन्यवाद