तो दोस्तो आज एक बहुत ही मजेदार app के बारे में बताने वाला हूं। तो आप लोग के दिमाग मे चल रहा होगा ऐसा कोन सा app जो उसको हम लोग नही जानते है तो उसका नाम है Elyments-Social Media Simplified जो को ये इडिया का पहला सोशल मीडिया app है।
ये App Facebook, Instagram, Whatsapp, ये सब app को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। तो आपको बता दे कि इसको क्यों बनाया गया है इस एप्प के मालिक है श्री श्री रवि शंकर जी ने App को बनवाया है कि भारत के जितने भी यूजर है। उसका डाटा विदेश ना जाये सब
डाटा इंडिया में ही रहे Facebook, Whatsapp, Instagram, ये सब इंडिया में इतना ज्यादा यूज़ किया जाता है तो ये सब अमेरिका के App है तो सारा पैसा अमेरिका जा रहा है उन लोगो का इकनोमिक बढ़ रहा है। तो इसिलए श्री श्री रविशंकर जी ने यही सोचे कि क्यों ना
अपना खुद का इंडिया का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाके इंडिया में ही चलाया जाए।इससे ये होगा कि जितने यूजर यूज़ करेंगे सारा पैसा अपना भारत मे ही रहेगा। और भारत की इकनोमिक भी बढ़ेगी।
Elyments App कब लॉन्च होगा
भारत मे बड़ी संख्या में मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है। सोशल मीडिया यूजर की संख्या देश मे 50 करोड़ से भी ज्यादा है इसके बावजूद सोशल मीडिया के बाजार में सब विदेशी सोशल प्लेटफार्म यूज़ किया जाता है। यही लिए कल रविवार 5 जुलाई 2020 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु पहले देशी सोशल मीडिया App एलीमेंट्स (Elyments) को लॉन्च करने जा रहे है।
सोशल मीडिया पर डाटा privacy को लेकर सवाल अक्सर उठ रहे है। ये सब मामले में बस आपको विदेशी कंपनियां दिखाई देता है। इसिलए Elyments App इस लिए ज्यादा तार हो रहा है क्योंकि Privacy बहुत तगड़ा है सिक्योरिटी secure है और Elyments App के मालिक श्री श्री रविशंकर जी का कहना है कि Elyments की कोई डाटा तक लीक नही हो सकता है बहुत ज़्यादा ही secure है।
Elyments App को एक हजार से भी अधिक Developer ने तैयार किया है Elyments भारत मे बना पहला सोशल मीडिया सुपर App, वैसे में ये पहले से प्ले स्टोर में मौजूद है ट्रेल में चल रहा था। लेकिन कल इसको लांच किया जाएगा। 100k+ से भी ज्यादा डाउनलोड हो
चुका है 4.6 की रेटिंग मिला है और ये App का size 59 MB का है। इसकी लॉन्चिंग पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी होंगें।
App के लॉन्चिंग में स्वामी रामदेव, अयोध्या रामी रेड्डी, सुरेश प्रभु, आर वी देशपांडे, अशोक पी हिंदुजा, जी एम राव, सज्जन जिंदल जैसी हस्तियां भी रहेगी तो आप लोग को अंदाजा लग चुका होगा कि ये कितना बड़ा App लॉन्च होने वाला है कल 5 जुलाई 2020 को ।
Elyments- Socail Media Simplified – Click Here
Elyments App के यूज़र्स का डाटा देश मे ही रहेगा बिकुल सुरक्षित और यूज़र्स की परमिशन के बिना तीसरी पार्टी को नहीं दिया जाएगा। यह app 8 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इस App में सोशल मीडिया फीड के अलावा ऑडियो वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है यहा आप स्टोरी भी लगा सकते है।
Extra जानकारी Elyments App
- Elyment App में होगी ऑडियो वीडियो कॉलिंग की सुविधा।
- भारत मे ही डाटा सर्वर रहेगा।
- सहमति के बाद ही तीसरी पार्टी के साथ डाटा शेयर होगा।
- 8 भाषओं से भी ज्यादा भाषा सपोर्ट करेगा।
- रविवार 5 जुलाई को उपराष्ट्रपति कल लॉन्च करेंगे।
- Play store पर 100k + से भी ज्यादा डाउनलोड जो चुका है।
- Play स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिला है।
- App की size 59 MB का है।
- भारत का पहला देशी सोशल मीडिया App
- भारत का सुपर सोशल मीडिया App Elyment
Elyments App 5 july 2020 Elyments app bahut jada hi secure bana hai 1 hajar se bhi jada developer mil ke banaye haiIndia ka pahala Socail media app
Elyments app kab launch hoga
Elyments App Secure