“Add Me To Search” Google से एक बहुत अच्छी खबर आया है कि अब कोई भी अपना गूगल में नाम सर्च करेंगा उसका photo गूगल में दिखेगा। तो दोस्तो जान लेते है कि कैसे होगा, आज के समय मे हर लोग सोचते है कि में ऐसा क्या करू की Google में मेरा बन नाम कोई Serach करे तो मेरा photo दिखे और में क्या करता हु कहा से हु सबको पता चल जाए।
अभी तक बस यह famous व्यक्ति जैसे कि actor, film star, business man, बड़े बड़े कंपनी के CEO, जैसे लोगो का इन्फॉर्मेशन ही गूगल सर्च में आता है। लेकिन अब सब बदल गया है क्योंकि Google ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया कि अभी तक आपको लोगो को उसके बारे मब पता नही होगा जो कि में आपको उसके बारे में बताने वाला हु। उसका नाम ‘Add Me To Search’ फीचर इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी मदद से अब कोई भी अपने बारे में पूरी जानकारी गूगल पर Submit कर सकता है।
आज हम लोग यहाँ पर यही जानकारी हासिल करने वाले है की ‘Add Me To Search’ क्या है और कैसे काम करता है आप भी अपने बारे में जानकारी गूगल पर Submit कर सकते है? इतना ही नही हम लोग इसके बारे में डिटेल्स में जानेगे और इसके फायदे भी जानेगे क्या है।
Google Add Me To Search क्या है ?
आप सब लोग विजिटिंग कार्ड देखे होंगे, उसमे किसी व्यक्ति या कंपनी या एक्टर के बारे मुख्य जानकारी होता है। जैसे कि उसका नाम, contact details, और उसके काम मे बारे क्या करता है पूरी जानकारी होता है,
ठीक इसी तरह Google India मे भी एक new फ़ीचर्स लॉन्च किया है। जिसका नाम है people card और इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने बारे पुरी जानकारी Google पर Submit कर सकता है। जैसे कि ऐसे ही देखने को मिलेगा आपको ठीक आपका भी होगा। मेरे देखने से ये बहुत अच्छी चीज है, पहले था कि अगर आप
इंफ्लून्सेर है तो आपका दिखेगा नही तो नही अगर आप हीरो है पॉपुलर लोग में से है आप तो आपका people card गूगल में दिखेगा लेकिन अब गूगल ने आसान कर दिया है अब कोई भी नार्मल इंसान अपना people कार्ड बना सकता है ।
अगर आप wikipedia वेबसाइट का नाम सुने होंगे तो आपको पता होगा कि पॉपुलर लोग का नाम search करते ही एक people card आ जाता है same वैसे ही अब अपना भी एकाउंट बने आपका भी same वैसे ही दिखेगा।
ऐसे ही कुछ देखने को मिलेगा। अगर आप अपना people कार्ड बना लिए है तो
यह भी देखें
Google Add me To Search के माध्यम से आप भी इस तरह से profile, Google पर Submit कर सकते है। जिसमे अपना नाम होगा, Social Media नेटवर्क Link होगा, Website link होगा, और एक छोटा सा Bio और इन्फॉर्मेशन जिसमे आपके बारे में होगा एक फ़ोटो के साथ और आप preview करके आप देख सकते है फिर सेव करके भी देख सकते है।

Google People Card कैसे बनता है?
अगर आप लोग अपनी पूरी जानकारी Google पर डालना चाहते हो तो आज हम बता देते है कि कैसे पूरी जानकारी Submit होगा। Google से एक People Card बनाना चाहते है तो में आप लोग को Step By Step बताने वाला हु की कैसे क्या होगा कैसे बनेगा People card बहुत आसानी से अपने Smartphone में भी बना सकते है।
ये भी जान ले कि ये फीचर का इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन पर ही कर सकते है, और आप अपना Gmail जरूर लॉगिन करे तभी होगा।
Step 1. पहले आप Google Chrome ओपन करे।
Step 2. अब आप टाइप करें कि ‘Add Me To Search’.
Step 3. यहाँ पर आपको एक Get started नाम का बटन है आप उसपे क्लिक करे।
Step 4. यहाँ पर आपका Avtar और नाम आपका देखने को मिलेगा जीमेल लॉगिन होता है तो ऑटोमैटिक आ जाता है।
Step 5. अपने काम के बारे में शोर्ट में जानकारी लिखे।
Step 6. अपने Social मीडिया Profile का लिंक लगाए।
Step 7. आप अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करे।
Step 8.Card Preview करे।
Step 9. अब आप Card Save कर दे।
Step 10. गूगल People card the end।
इसी तरीके से आप बना सकते है अपना Google People card और submit कर सकते है। यहाँ आप देख सकते है और गूगल द्वारा Approved किया जाता है तो यह सभी को हमेशा दिखेगा Google People Card जब कोई आपका नाम serach करेगा जैसे कि मेरा नाम Tech Mohit तो आप देखना photo देखने को मिलेगा same वैसे ही आपका भी Google People Card दिखाई देगा।
Google People Card के फायदे क्या है
बहुत सारे लोगो के मन मे ऐसे सवाल आते है कि People card से क्या फायदा है? खास कर वो लोग हैं जो सोचते है कि काश कोई मेरा भी गूगल पर नाम सर्च करता मेरा नाम मेरा बॉयोडाटा आ जाता तो कितना अच्छा होता लेकिन ये पहले थोड़ा मुश्किल था लेकिन 2020 में अभी कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है इस फीचर
को अब कोई भी हो बिल्कुल आसानी से अपना Google Card Apply कर सकता है और अगर आपका कोई नाम सर्च करता है तो आपका गूगल card उसको दिख जाएगा। इसके फायदे बहुत है दुनिया मे 7 Billion से ज्यादा लोग हैं। लेकिन कुछ ही लोग का इन्फॉर्मेशन गूगल सर्च में दिखाई देता है। अगर ऐसे में आपका नाम
चाहे कोई मेरा नाम सर्च करता है Tech Mohit ओर मेरे गूगल में फ़ोटो ओर बॉयोडाटा दिखने लागे तो उसे मेरा पर्सनल ब्रांडिंग होगा Brand रेपुटेशन क्या होगा आप सभी लोग अंदाज़ा लगा सकते हैं।
- इससे आपका Brand Reputation बढ़ेगा।
- बड़े बड़े Actor, Influencers की तरह आपका भी प्रोफाइल्स गूगल में दिखाई देगा।
- आपके नाम के साथ आपका Avtar दिखाई देगा और आपके बारे में जानकारी इंटरनेट पर दिखाई देगा।
- आपके सोशल मीडिया पे फॉलोवर्स बढ़ेंगे।
- आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा।
- अगर आपको कोई नही जानता था लेकिन ये सब करने से कुछ लोग अपको भी जानने लगेंगे।
Google People Card के नुकसान क्या है
मुझे नही लगता है कि Add me to search से या गूगल card बनाने से आपका कोई नुकसान है। मुझे इस फीचर से कोई नुकसान नही लग रहा है इस फीचर्स से आपका फायदा ही फायदा है अगर आप ब्लॉगर हो या Affiliate Marketer हो या सोशल मीडिया मार्केटर हो यह से आपका फायदा ही होगा।
Conclusion
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप सभी समझ गये होंगे कि Add Me to Serach क्या है? और कैसे बनाया जाता है Google People card अपना प्रोफाइल कैसे create करना है। people कार्ड कैसे Submit करना है। इसके फायदे के बारे में भी आपको मालूम चल गया है कि इसका कितना फायदा है। मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको बहुत ही जानकारी हासिल हुआ होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरूर बताये।
FAQ
Google Add Me To Search क्या है ?
आप सब लोग विजिटिंग कार्ड देखे होंगे, उसमे किसी व्यक्ति या कंपनी या एक्टर के बारे मुख्य जानकारी होता है। जैसे कि उसका नाम, contact details, और उसके काम मे बारे क्या करता है पूरी जानकारी होता है,
ठीक इसी तरह Google India मे भी एक new फ़ीचर्स लॉन्च किया है। जिसका नाम है people card और इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने बारे पुरी जानकारी Google पर Submit कर सकता है।
Google People Card कैसे बनता है?

अगर आप लोग अपनी पूरी जानकारी Google पर डालना चाहते हो तो आज हम बता देते है कि कैसे पूरी जानकारी Submit होगा। Google से एक People Card बनाना चाहते है तो में आप लोग को Step By Step बताने वाला हु की कैसे क्या होगा कैसे बनेगा People card बहुत आसानी से अपने Smartphone में भी बना सकते है।
ये भी जान ले कि ये फीचर का इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन पर ही कर सकते है, और आप अपना Gmail जरूर लॉगिन करे तभी होगा।
Google People Card के फायदे क्या है
बहुत सारे लोगो के मन मे ऐसे सवाल आते है कि People card से क्या फायदा है? खास कर वो लोग हैं जो सोचते है कि काश कोई मेरा भी गूगल पर नाम सर्च करता मेरा नाम मेरा बॉयोडाटा आ जाता तो कितना अच्छा होता लेकिन ये पहले थोड़ा मुश्किल था लेकिन 2020 में अभी कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है इस फीचर
को अब कोई भी हो बिल्कुल आसानी से अपना Google Card Apply कर सकता है
Google People Card के नुकसान क्या है
मुझे नही लगता है कि Add me to search से या गूगल card बनाने से आपका कोई नुकसान है। मुझे इस फीचर से कोई नुकसान नही लग रहा है इस फीचर्स से आपका फायदा ही फायदा है अगर आप ब्लॉगर हो या Affiliate Marketer हो या सोशल मीडिया मार्केटर हो यह से आपका फायदा ही होगा।