क्या आप लोग भी परेशान है की आखिर में IRCTC ID Account कैसे बनाए ? तब आपको आज बिल्कुल कोई चिंता नहीं करना है की कैसे बनेगा आईडी, क्योंकि आप सही जगह पे आए है आज हम उसी विषय में चर्चा करने वाले है।
आपके जानकारी के लिए एक और बात बता दू की ये Indian Railways Catering Tourism Corporation (IRCTC) सुविधा प्रदान करती है और हम आसानी से अपना या अपने फैमिली मेंबर का या अपने दोस्त किसी का भी घर बैठे ट्रेन टिकट Book कर सकते है।
और हमे रेलवे टिकट बुकिंग और cancelling की सुविधा भी मिलता है। वो भी आप अपने फोन का इस्तेमाल करके। बस आप लोगो को उनके रेलवे IRCTC वेबसाइट या IRCTC Application software App का इस्तेमाल करना होता है। बस यही सब सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको उनके IRCTC Official Websites एंड Application में खुद का IRCTC ID बनाना पड़ेगा।
अच्छा आप लोग इतना तो बहुत आसानी से समझ गए होंगे तो चलिए कुछ और भी इसके बारे में जानते है। बस आपको कुछ आसान सा स्टेप फ्लो करना पड़ेगा और आप अपने लिए IRCTC ID बना सकते है। यकीन करिए इतना सरल भाषा में कोई नही बताया होगा कि कैसे बनाए IRCTC ID।
Bank Account Close Application Form in Hindi बैंक आकाउंट को कैसे बंद करे ? पूरी जानकारी 2021
IRCTC ID कैसे बनाते है 2021
बस आप कुछ ही मिनटों में आप Account बनाना सीख लेंगे बस आपको आसान सा स्टेप जिनका पालन करके आप बना सकते है।
ये बेसिक जानकारी हैं।
- तो सबसे पहले आपको अपने smartphone या laptop में कोई भी ब्राउजर में Official IRCTC website को ओपन करना है।
- अब आपको नया अकाउंट बना है तो आप सबसे पहले एक नया account बनाना होगा । जिसके लिए शुरू में जरूरी जानकारी सब भरना होगा IRCTC ID registration के लिए।
- जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको IRCTC Website का Homepage दिख रहा होगा तो आपको उसके उपर साइड देखना है Login / register लिखा होगा तो आपको Register पे क्लिक करना है।
- यहां पर आपको अपना username भरना है और ये भी जान ले की username 3 से लेकर 35 characters के बीच होना चाहिए।
- फिर आपको अपना पासवर्ड भरना है फिर confirm password भरना है।
- फिर आप से preferred language पूछेगा आपको क्या रखना है उसको चुने।
- फिर आपको से नीचे पूछेगा Security Question आपको उसको ओपन करना है कई सारे आपके सामने Questions दिखाई दे रहा होगा आप उसको चुने ।
- फिर आप Security Answer में अपना Answer भरे।
- और continue पर क्लिक करें।
यह personal Details हैं
- Personal details में अपना नाम भरना है
- फिर DOB भरना है
- फिर आपसे पूछा जाएगा मैरिड या अनमैरिड
- फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना है
- और अब आप Continue button क्लिक कीजिए
Personal Address पूछा जाएगा
- Personal address में आपको कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नही है आप भर ही लेंगे स्टेट सिटी पोस्ट ऑफिस यही सब भरना रहेगा।
ये सब हो जाएगा तो आपको अपना अकाउंट वेरिफाई करना होता है जो आप Gmail or mobile number दिए है उसपे ही verification otp code जाता आप उसको डाल के वेरिफाई कर लीजिएगा।
फिर आपको आपके Gmail पे मेल जाएगा आपका अकाउंट बन गया है अब आप टिकट बुक कर सकते है।
IRCTC FULL FORM ?
Indian Railway Catering and Tourism Corporation
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
IRCTC ID का Password कैसे बनाए ?
बहुत लोगो को IRCTC ID का password बनाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है । तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप बहुत ही आसानी से password बना सकते है
काम से काम 8 करैक्टर और अधिकतम 15 करैक्टर का होना चाहिए। पासवर्ड में काम से काम एक अंग्रेजी वर्ड स्मॉल और एक कैपिटल अक्षर और एक स्पेशल करैक्टर होना चाहिए।
Many people have a lot of problem in creating the password of IRCTC ID. So we would like to tell you that you can create a password very easily, the work should be of 8 characters and maximum of 15 characters. Password should be a small English word and a capital letter and a special character. EX- Techmohit21
IRCTC ID Login Page Password कैसे बनाए ?
IRCTC ID जब आप username password डाल के लोग इन कर लेंगे तो एक और 4 डिजिट का पासवर्ड बनाना पड़ता है ये पासवर्ड जब बनाना पड़ता की आप Android phone Me IRCTC App यूज कर रहे है तब ये बनाना पड़ता है।
Filmy4web Latest Web Series TV Show And indian Sauth Movies Download 2021
IRCTC की समस्या का हल कहा से प्राप्त करे ?
आईआरसीटीसी से की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आईआरसीटीसी कस्टमर केयर नंबर 07556610661 की साहायता भी ले सकते है। ट्रेवलिंग करते टाइम अगर आपकी कोई समस्या या अन्य किसी शिकायत के लिए आप आईआरसीटीसी कॉम्पलेट नंबर 1800110139 है।
आईआरसीटीसी यूजर आईडी क्या होती है ?
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके हम रजिस्ट्रेशन करते हैं। जिस GMail I’d से आप registration किए है username को डाले चाहे GMail का भी दोनों आईआरसीटीसी यूजर आईडी ही कहा जाता हैं
आईआरटीसी आईडी बनाने के क्या क्या जरुरी है ?
आईआरसीटीसी पे I’d बनाने के लिए आपके पास एक Gmail होना चाहिए एक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड भी होना जरूरी है
निष्कर्ष:-
मुझे असा है की आप लोगो को इस पोस्ट में आपको IRCTC ID Account बनाना आ गया होगा । में अपने तरफ से पूरा कोसिस किया हु की आपको सरल भाषा में बताऊं
आप लोग account बनाओ अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप लोग comment box में कॉमेंट जरूर करे में आसा करूंगा आप सभी लोगवा रिप्लाई दु। अगर कोई भी डाउट हो आप contact करे मेरे से । में बस इतना चाहता हु की अगर किसी को दिक्कत हो रही हो तो आप ये पोस्ट को उसको शेयर करे सोशल मीडिया पर शेयर करे धन्यवाद
3 thoughts on “IRCTC ID कैसे बनाए ? New Tricks 2021”
Comments are closed.