IRFC Share Price Target 2022 2023 2025 2030 आज हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की ये शेयर कितना रुपये का टारगेट कम्पलीट करेगा। भविष्य में शेयर कितना उछाल मार सकता है ये सब चीज़ इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। IRFC एक ऐसा कंपनी है जो Indian Railway को फण्ड देती है। जिससे कंपनी को अच्छा मुनाफा होता है।
तो जब इस शेयर की प्राइस नीचे जाता है तभी निवेशक इस शेयर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाते हैं। ऐसे में बहुत सारे इन्वेस्टरों के मन में यह सवाल आता है। कि भविष्य में इस शेयर की कीमत और टारगेट, कितने रुपए के लिए देखने को मिल सकता है। जिसका जवाब आज हम इस लेख में जानेते हैं।
Also Read:- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 ट्रेंडिंग शेयर लिस्ट ?
IRFC Share price target 2022
IRFC एक गवर्मेंट कंपनी है। जिसका ज्यादातर हिस्सा सरकार के पास हैं। और साथ ही ये एक तरह से Monopoly के रूप में अपने बिज़नस को चलाता रहा हैं। क्योंकि इसके मुकाबले कोई और दूसरा कंपनी नजर नहीं आते। इसी वजह से कंपनी लगातार अच्छी तरह से ग्रो होते नजर आ रहा हैं। कंपनी जबसे शेयर मार्केट में लिस्टेड हुवा है तबसे शेयर होल्डर को उतना अच्छा रिटर्न कमाई करके नहीं दिया हैं।फिर भी एक अच्छे बिजनेस मॉडल के चलते इस स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर की नजर बनी रहती है।
2022 तक IRFC का स्टॉक आपको 34 रूपया पहला टारगेट दिखाते नजर आयेंगे। उसके बाद जल्दी 36 रूपया दूसरा टारगेट छुते नजर आयेंगे। आने वाले दिनों में शेयर प्राइस में बहुत अच्छी उछाल देखने को मिलने वाले हैं। ये स्टॉक आपको जल्दी ही अच्छा रिटर्न देगा क्योंकि बड़े बड़े इन्वेस्टर जैसे ही स्टॉक का प्राइस नीचे चला जाता है बहुत ज्यादा मात्रा में खरीदारी करते नजर आते हैं।
Also Read:- Indusind Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 बेहतर रिटर्न
IRFC Share Price Target 2023
कंपनी के Financial हर साल लगातार ग्रोथ होते देखने को मिल हैं। सरकार भी बहुत सारे घोषणा करती रहती है Railway Infrastructure में इन्वेस्टमेंट के ऊपर। जिसमे सबसे ज्यादा फ़ायदा इसी कंपनी को मिलता हैं। क्योंकि उसको फंडिंग करने के लिए एक ही कंपनी है वो भी है IRFC जिस वजह भविष्य में काफी ज्यादा ग्रोथ देखि जा सकती है।
शेयर बाजार के फंडामेंटली एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में IRFC Share Price target 2023 में पहला टारगेट 45 तक जा सकता है। अगर आईआरएफसी शेयर प्राइज इस टार्गेट को पार करता है, तो आप लोग आईआरएफसी कम्पनी के शेयर दूसरा टारगेट 48 ₹ रूपया भी पूरा होते नजर आ सकता है।
Also Read:- IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त शेयर
IRFC Share price target 2025
जितने ज्यादा समय के लिए आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करते रहोगे उतना ही अच्छा रिटर्न के साथ बढ़िया डिविडेंड भी मिलने वाले हैं। कंपनी हर साल अपने शेयर होल्डर को 4.5 % से भी ज्यादा डिविडेंड पेमेंट करती है। जिसकी वजह से डिविडेंड से भी अच्छा Income हो जाता हैं।
हाला की गवर्मेंट कंपनी है जिसकी वजह से बहुत तेज रिटर्न होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन अगर आप स्थिर रिटर्न के साथ अच्छा डिविडेंड लेना चाहते हो तो जरुर इस स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए सोचना चाहिए। IRFC share price पहला टारगेट 72 रूपए देखने को मिलने वाला हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 76 रूपया के लिए जरुर होल्ड कर सकते हैं।
Also Read:- Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त शेयर
IRFC Share Price Target 2030
Railway Infrastructure का काम हर साल बढ़ते ही जा रहा हैं। बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ते नजर आने वाला हैं। जिसको करने के लिए एक बड़ा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ता है और उसको IRFC ही फण्ड करने वाला हैं। जिससे आने वाले समय में कंपनी के ग्रोथ की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं।
भविष्य में स्टॉक टारगेट की बात करे तो अगर कंपनी ने बोनस इशू नहीं किया तो 2030 तक IRFC का शेयर आपको पहला टारगेट 225 रूपए का देखने को मिल सकता हैं। फिर दूसरा टारगेट 245 के लिए जरुर होल्ड कर सकते है।

IRFC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Years | Target 1 | Target 2 |
2022 | 34 | 36 |
2023 | 45 | 48 |
2025 | 72 | 76 |
2030 | 225 | 245 |
आयआरएफसी’ के बारें में जानकारी
भारतीय रेल्वे वित्त निगम कंपनी (IRFC) भारत सरकार के स्वामित्व यानी भारतीय रेल मंत्रालय के पास हैं। इस कंपनी कि शुरुवात साल 1986 में हुई थी। यह कंपनी दरअसल अधिग्रहण, रेल्वे बेबुनियादी ढांचे की संपत्ती को रेंट पर देना, रेल मंत्रालय कि तरफ से संस्थाओं को lease पर देना इसके लिये जानी जाती हैं। इसका Headquarter दिल्ली में मौजुद हैं।
IRFC Share Price Historical Data
अगर आज के समय ( सितम्बर 2022) अगर शेयर कि बात करें तो IRFC के एक शेयर कि किंमत 22.85 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह में 2021 में इसने 23.10 रुपयों का लो भी बनाया था और मे अक्टूबर 2021 को 25.80 रुपयें प्रती शेयर (IRFC Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
Also Read:- SATTA MATKA 12 SEP 2022| SATTA MATKA KALYAN| सट्टा मटका कल्याण |
IRFC Share Price History
अगर IRFC Share Returns कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ -10.29% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो -6.85% रिटर्न्स दिये हैं देखा जाये तो इसने अपने Share Holders का नुकसान हि हुआ हैं।
आयआरएफसी कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 3,692 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 4,416 करोंड़ रुपयें का हुआ 2022 में लगभग 6,090 करोड़ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 275,934 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 378,051 करोंड़ था यानी बढा हैं। वही बात करे की 2022 की एसेट्स टोटल कितना है तो 449,980 है।
IRFC Share Divided history
इस कंपनी ने साल 2021 में 1.82 रुपयों का Dividend दिया था।
IRFC Share Price Bonus History
इस कंपनी ने अबतक कभी भी अपने शेयर होल्डर्स को बोनस नहीं ऑफर किया हैं।
IRFC Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 1.09%, DII के पास 3.2%, Public के पास 9.34%, Pramotors के पास 0.01% और Mutual Fund के पास 2.04% Share Holdings हैं।
IRFC Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Bajaj Finance, Bajaj Holdings, Banas Finance और L&T Finance जैसी कंपनीया हैं।
IRFC Financial Ratio
PE ratio: 5.47(Very Low) और PB ratio: 0.78 का है जो total Industry Avs.से काफी कम है ।
PEG ratio: 0.00 है बताता है की stock का price काफी fair है ।
Div Yield: 7.31 % जो इस शेयर को खरीदने के लिए attract करती है ।
Return on Equity: 11.35 % है जो attractive है यानि Total Equity पर 11.35%company कमा रही है ।
Net NPA: 0.00 % क्योकि IRFC का सारा exposer भारतीय रेलवे का है जिसका payment , company को time पर मिल जाता है ।
Also Read:- Trident Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
हमें निवेश करना चाहिये या नही (IRFC is Good to Invest?)
अगर इसके फंडामेंटल और टेक्निकल ऍनालायसिस कि बात करें तो इस शेयर का Lowest Intrest Coverage Ratio हैं। पिछले 3 सालों में Equity Returns कि बात करें तो वह 13.29% इतने ही है यानी इसने Bank Deposit से भी कम रिटर्न्स दियें हैं यानी ग्रोथ काफी धीमी हैं। लेकिन यह सरकार के स्वामित्व में होने के कारण कोई डरने कि जरुरत नहीं हैं लेकिन आने वाले दिनो में अगर कोई Breakout दिखाई देता हैं तो आप छोटे अवधी के लिये इसकी तरफ देख सकते हैं। लंबे समय के लिये इसी सेक्टर कि मार्केट लिडर या अच्छी Fundament Stock का चयन करना बेहतर होगा।
भविष्य के हिसाव से IRFC का Share
कंपनी का बिज़नस Monopoly है जिसकी वजह से भविष्य के हिसाव से जरुर अच्छा रहने वाला हैं। और साथ ही गवर्मेंट का कंपनी है जिससे सरकार का सपोर्ट हमेसा देने वाला हैं। इसके कारण कंपनी में रिस्क बहुत ही कम होता है और हमेसा Credit rating भी अच्छा देखने को मिलता हैं।
कंपनी के Financial पदर्शन में हर साल ग्रोथ देखने को मिला हैं। पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छे नतीजे पेश की हैं। इसका एक ही कारण है जितनी भी फाइनेंस कंपनी होता है उसको अच्छे से मैनेज करना बहुत जरुरी होता हैं। और IRFC का मैनेजमेंट बहुत ही अनुभवी हैं। जिसके कारण आने वाले दिनों में और ज्यादा तेजी से बढ़ते नजर आयेंगे।
Also Read:- Sail Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त शेयर
मेरी राय
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसने बैंक एफडी से भी कम के रिटर्न्स दिये हैं इसलिये लंबे संमय के लिये नहीं पर अच्छा कोई करेक्शन होने के बाद में आप छोटे अवधी के लिये अपने Financial Expert कि सलाह से इसमें निवेश करें।