क्या आप जानते है कि OTG केबल क्या है (what is OTG Cable in hindi)? OTG Full Form क्या है और आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि इसका बहुत ज्यादा ही जिक्र हर जगह किया जाता है? जब से एंड्रॉयड phones इतने पॉपुलर हुए है तब से ऐसे ही बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है,
और इन्ही चीज़ों में OTG केबल का नाम भी शामिल है. भले ही ना आप टेकनिकल पर्सन न हो लेकिन अगर आप एंड्रॉयड स्मार्ट फ़ोन या टैबलेट PC का इस्तेमाल करते है तो आपने कभी ना कभी OTG केबल का शब्द जरूर सुना होगा या शायद इस्तमाल भी किया होगा।
लेकिन अभी तक आप इसके बारे मे नही सुने है या इस्तमाल नही किये है तब तो आपको बिल्कुल घबराने की बात नही है क्योंकि इस पोस्ट में आपको ये सब बताने वाला हु की OTG केबल क्या होता है, ओर OTG का इस्तेमाल ओर कहा कहा इसके यूज़ किया जाता है. इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु जिससे आपको
इसके बारे में जानने वाली पूरी इन्फॉर्मेशन पता हो जिसे आप अपने आने वाले समय मे किसी दूसरे को बता पाये। दूसरे लोग भी बोलेंगे ही हा अब जाके सही पता चला है कि क्या होता है। तो चलिये जानते है की आखिर ये OTG केबल क्या है, OTG Full Form क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
OTG Cable क्या है

OTG का फुल नाम होता है on the go cable अक्सर लोग इसे short में ओटीजी (OTG) केबल बोलते है उदहारण के तौर पे आप इसकी मदद से अपने स्मार्टफोन को USB Pen Drive के साथ connect करवा सकते है। जिससे कि आप stored Data को access कर सकते है। असल मे ये एक standard जिसके मदद से मोबाइल डिवाइस के बीच interact करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आप USB OTG के मदद
से एक मोबाइल डिवाइस को दूसरे मोबाइल डिवाइस को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इससे आप जुड़े device को master और slave की भूमिका भी प्रदान करता है । OTG केबल से आप स्मार्टफोन में लगा के keyboard एंड माउस भी यूज़ कर सकते है अभी और भी कुछ यूज़ कर सकते है पोस्ट पर बने रहिये हर एक एक चीज़ का खुलासा करेंगे।
अभी जो भी मैंने आपको बताया है वो पूरी बाते technical है, अगर हम Android यूजर के Point ऑफ view से कहे तो हम कह सकते है कि USB OTG एक तरीका है जिससे कि हम additional hardware को स्मार्टफोन के साथ जोड़ सकते है। जान लेते है OTG Full Form नाम।
OTG FULL FORM
OTG FULL FORM —- ON THE GO
OTG FULL FORM IN HINDI —— ऑन द गो
USB OTG Compatibility
एंड्राइड smartphone को बात करे तो सभी स्मार्टफोन OTG Compatible है अगर हम सॉफ्टवेयर के टर्म में बात करे तो जो भी phones या devices जिसमे की operating system android v3.1 या इसके बाद बाद वाले version में मौजूद है। तो सारे otg compitible है , इसका ये भी मतलब हो सकता है इससे पहले जितने version थे उसमे OTG Compatible नही था।
हा आप खुद देख सकते है जब आप फ़ोन ले रहे है तो उसके पैकेज पे या अगर आप इंटरनेट पे डिटेल्स देख रहे है तो वहा पे आपको साफ तौर पे देखने को मिलेगा की smartphone USB OTG Support करता है की नही आप गूगल में भी चेक कर सकते है , की आपका डिवाइस OTG Compatible है या नही .
Android Device USB OTG Support करती है ना नही कैसे पता करें
USB OTG की अपनी एक logo होती है जिसे आप अपने डिवाइस के specification में चेक कर सकते है, की आपकी डिवाइस OTG Support करती है ना नही गूगल पर तो आप जब चाहो तो चेक कर सकते है ये तो आपके उपर डिपेंड करता है, recent devices में otg support पहले से ही होता है।
USB OTG को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आपको नही पता है कि otg कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आज में आपको बताना चाहता हु की कैसे इस्तेमाल किया जाता है, आपके Android device में एक standard micro usb port होता है. Type c port भी आता है जो आज कल हर फ़ोन में देखने को मिल रहा है, otg यूज़ करने के लिए आपको एक otg
केबल और एक pendrive की जरूरत पड़ेगी, otg केबल में पहले pendrive को लगा लेना फिर फ़ोन में लगाना है फिर आपके डाटा access कर सकते है otg के मध्यम से ऐसे ही उसे किया जाता है otg बहुत अछि चीज़ है अगर आपको अपने फ़ोन में कीबोर्ड यूज़ करना है माउस यूज़ करना है तो आप आसानी से यूज़ कर सकते है
OTG Cable Price —– ₹ 169 —- Link
Type C Port OTG Price —- ₹ 299 — Link
OTG PENDRIVE —- Link
Type C OTG Cable —— link
Type C OTG Cable ——- Link
OTG Cable Use करने के 10 पॉपुलर तरीके
वैसे तो आप OTG Cable को बहुत से काम के लिए यूज़ कर सकते है लेकिन यहाँ पर मैने ऊपर आपको जिस तरीके से बताया है। वो सभी सबसे कॉमन तरीके है। OTG का use करने का इन सभी OTG केबल यूज़ करने के 10 पॉपुलर तरीके में से आपके लिए useful होगा ही।
1- Mouse & keyboard:
अगर आप फ़ोन में कोई ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते है तो आप फ़ोन में आसानी से नही लिख पाएंगे। क्योंकि 500 या 1000 word का ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा तो आप फ़ोन में थोड़ी आपको दिक्कत होगा ऐसे में
आपको कीबोर्ड की जरुरत पडेगी। तो ऐसे में अगर आपके पास USB computer keyboard है, तो आप उसे OTG केबल के मदद से अपने mobile से connect कर सकते है, और आप आसानी से अपना ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है।

अगर आपके फ़ोन का touch नही काम कर रहा है और आप typing के साथ touch का use करना चाहते है तो फ़ोन में otg लगाओ mouse को connect करो आराम से फ़ोन में otg के मदद से आप use कर सकते है

2- Pendrive :
यह OTG का सबसे basic feature है, अगर आपके पास pendrive है अगर आप pen drive का data मोबाइल में लेना चाहते है तो आपको एक otg का हेल्प लेना पड़ेगा otg connect करके आप आसानी से pen drive की डेटा को access कर सकते है।

3- Card Reader:
OTG Cable use में सबसे बेस्ट feature है, क्योंकि ऐसे बहुत सारे फ़ोन आ रहे है जिनके sd card slot नही दिया होता है, अगर आपका कोई important डाटा आपके Sd card में है और आपको अपने फ़ोन में उसको डालना है तो एक दम सिंपल ट्रिक है एक otg cable के मदद से आप sd कार्ड के data को बहुत आसानी से
accsess कर सकते है, पहले आपको एक usb कार्ड reader लेना पड़ेगा उसमे sd card को लगाना है फिर फ़ोन को otg से connect करना है उसके बाद आप सड़ कार्ड के data को आप निकालो या रखो आपके उपर है।

4- USB Fan:
ऐसे बहुत लोग है गर्मियों के मौसम में जब वो लोग ट्रैन में ट्रैवलिंग करते है तो ट्रैन में अधिकतर powerbank ओर data केबल OTG से फैन चलने वाला छोटा छोटा फैन होता है जो कि बहुत अच्छा होता है। क्योंकि इस समय मार्किट में बहुत से USB fan आते है। ऐसे में आप otg के हेल्प से आप Usb फैन को अपने फ़ोन में connect करके गर्मी से राहत पा सकते है।

5- Game Controller:
जो भी action & Racing Games होते है, उनको मोबाइल Touch control में maza नही आता है खेलने में जितना मज़ा Pc Game Cantroller में आता है. लेकिन आज कल सब संभव है कि एंड्राइड phone चल सकता है। अगर आप चाहे हो game control को OTG cable के मदद से मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है, ओर Pc का मज़ा आप फ़ोन में भी ले सकते है।

6- Lan Cable:
अभी तक आपको यही पता होगा कि आप lan cable से कंप्यूटर या लैपटॉप में भी इंटरनेट चलाया जाता है लेकिन Otg केबल से आप मोबाइल में lan cable को connect कर सकते है और High Speed Internet का मज़ा ले सकते है
7- Led Light:
OTG के मदद से आप phone में USB Led Light का भी use कर सकते है, बस आपको Led Light को Cable में लगाकर Phone से connect करना होगा.

8- Hard Disk Drive:
External Hard Disk को भी आप OTG cable के मदद से आप connect कर सकते है, ओर data ट्रांसफर कर सकते है, 500GB, 1TB, और 2TB तक के hard disk को otg के द्वारा मोबाइल से connect किया जा सकता है।

9-DSLR Camera:
अगर आपके पास DSLR कैमरा है तो आप उसे phone से ऑपरेट कर सकते है, जैसे कि Focus set करना हो Brightness set करना हो , तो इसके लिए आप Otg केबल के मदद से आप कैमरा को फ़ोन से कनेक्ट कर सकते है।
10- Power Bank:
Power bank के बारे में आप सभी को पता ही होगा, इसका use फ़ोन चार्जिंग के लिए होता है, ऐसे में अगर आपके पास 2 फ़ोन है और उसमें से एक चार्ज नही है, तो आप OTG केबल के द्वारा एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन को भी चार्ज कर सकते है।
OTG in Hindi – USB OTG के फायदे और नुकसान
आप लोग को पहले से ही पता होगा कि otg क्या है कैसे काम करता है आपको उपर सब विस्तार रूप में समझाया हु, किसी भी समय आप otg केबल का उपयोग कर सकते है किसी कीबोर्ड या माउस को एंड्राइड से कनेक्ट कर सकते है और अपने फ़ोन में हार्ड डिस्क को कनेक्ट कर सकते है, जब भी आप otg से कीबोर्ड या
माउस हार्ड डिस्क को usb fan हो led लाइट आपकी फ़ोन की बैटरी बहुत तेज़ी से low होती है। आपको पता ही होगा हर चीज़ का मज़ा ले सकते है औकात भर ही तो देगा ना कोई भी समान हो। usb pen drive को आप आसानी से otg से कनेक्ट करके फॉरमेट कर सकते है,
Conclusion
दोस्तो में यह आपको OTG क्या है, OTG Full Form क्या होता है OTG कैसे काम करता है सब बताया फिर OTG को आप 10 तरीके से आप आसानी से use कर सकते है वो भी आपको बताया हु। अगर आप एंड्राइड फ़ोन use करते है तो आपको स्मार्ट बना बहुत जरूरी है, दोस्तो में आपको जितना बताया हु शायद ही कही दूसरे ब्लॉग पर मिलेगा, में इसिलए इतना अच्छा कनेक्ट देता हूं आप लोगो को की कोई यहां आए तो वो वापस न जाए हर आंसर का जबाब मिल जाए दोस्तो अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे, आपको कोई दिक्कत हो तो आप लोग कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद🙏🙏
OTG Full Form
OTG Kya Hai
OTG का फुल नाम होता है on the go cable अक्सर लोग इसे short में ओटीजी (OTG) केबल बोलते है उदहारण के तौर पे आप इसकी मदद से अपने स्मार्टफोन को USB Pen Drive के साथ connect करवा सकते है। जिससे कि आप stored Data को access कर सकते है। असल मे ये एक standard जिसके मदद से मोबाइल डिवाइस के बीच interact करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,
Android Device USB OTG Support करती है ना नही कैसे पता करे
USB OTG की अपनी एक logo होती है जिसे आप अपने डिवाइस के specification में चेक कर सकते है, की आपकी डिवाइस OTG Support करती है ना नही गूगल पर तो आप जब चाहो तो चेक कर सकते है ये तो आपके उपर डिपेंड करता है, recent devices में otg support पहले से ही होता है।
OTG Cable Use करने के 10 पॉपुलर तरीके
वैसे तो आप OTG Cable को बहुत से काम के लिए यूज़ कर सकते है लेकिन यहाँ पर मैने ऊपर आपको जिस तरीके से बताया है। वो सभी सबसे कॉमन तरीके है। OTG का use करने का इन सभी OTG केबल यूज़ करने के 10 पॉपुलर तरीके में से आपके लिए useful होगा ही।
OTG in Hindi – USB OTG के फायदे और नुकसान
आप लोग को पहले से ही पता होगा कि otg क्या है कैसे काम करता है आपको उपर सब विस्तार रूप में समझाया हु, किसी भी समय आप otg केबल का उपयोग कर सकते है किसी कीबोर्ड या माउस को एंड्राइड से कनेक्ट कर सकते है और अपने फ़ोन में हार्ड डिस्क को कनेक्ट कर सकते है, जब भी आप otg से कीबोर्ड या
माउस हार्ड डिस्क को usb fan हो led लाइट आपकी फ़ोन की बैटरी बहुत तेज़ी से low होती है। आपको पता ही होगा हर चीज़ का मज़ा ले सकते है औकात भर ही तो देगा ना कोई भी समान हो। usb pen drive को आप आसानी से otg से कनेक्ट करके फॉरमेट कर सकते है
Pingback: Google Add Me To Search क्या है ?। इसके फायदे क्या है Google पर अपना प्रोफाइल कैसे बनाये ? बस 2 मिनट में - TECH MOHIT
Useful information
thank you