PNB Bank Account Close Application In Hindi हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस लेख में, अगर आप सभी लोग को PNB Bank Account close application in hindi में एप्लीकेशन लिखना और जाना है की कैसे लिखा जाता है तो आप इस ब्लॉग पर बने रहे क्युकी हम आज यही टॉपिक पे बात करने वाले है।
अगर आपको भी अपना बैंक अकाउंट बंद करना है और आप भी एप्लीकेशन लिखना चाहते है और आप को दिक्कत होती है एप्लीकेशन लिखने में तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्युकी आज हम बात करने वाले है Application में क्या क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है और कैसे लिखा जाता है।
क्या दिक्कत होती है की लोग अपना अकाउंट बंद करवाते है । अगर आपके पास 3 4 अकाउंट है और 1 बैंक में बस आप पैसे रखते है और बैंको में आप नही रखते है तो आपका बैंक माइनस में चला जाता है जैसे ही आप पैसा डालेंगे बैंक आपका पैसा कर लेता है।
यही परेशानी से बहुत लोग अपना अकाउंट बंद करवाना चाहते है जैसे की और भी दिक्कत है उससे भी परेशान होके लोग अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते है। तो आइए जानते है की एप्लीकेशन कैसे लिखे है।
PNB Bank Account close Application In Hindi Format

PNB Bank Account close Application In Hindi Format 2
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नैशनल बैंक (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा____________ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर_______________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या _________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें)
नाम ______________ (अपना नाम लिखें)
मोबाइल नं। __________ (अपना मोबाइल नम्बर लिखे)
पता ______________ (अपना पता लिखे)
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
सुनील
दिनांक____
हस्ताक्षर
PNB Bank Account Close Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
राजस्थान ग्रामीण बैंक
जयपुर, राजस्थान
विषय :- बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपके बैंक में पिछले तीन सालों से है। लेकिन कुछ कारणवश अब मैं खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पा रहा हूं। इसलिए मैं अपना बचत खाता बनाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि तुरंत प्रभाव से मेरा खाता बंद कर दिया जाए और बकाया राशि मुझे नकद के रूप में प्रदान की जाए।
मेरे बचत खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या ____________
नाम ________________
मोबाइल नं। ____________
पता ________________
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
शुभम कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
आज हमने क्या सीखा ?
हेलो दोस्तो आज हमने क्या सीखा तो आप सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि अगर आप लोगो PNB bank account close application in hindi अगर बैंक अकाउंट को बंद करवा है तो आप लोगो को यह पूरी जानकारी दी गई है की कैसे आप लोग अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते है। अगर आप लोगो को कोई दिक्कत आ रही हो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे हम आपकी सेवा जरूर करेंगे धन्यवाद