SBI Account Close application in hindi दोस्तो आज SBI बैंक के बारे में बात करने वाले है की अगर आपका भी SBI में बैंक अकाउंट है तो अगर आपको उस बैंक को बंद करना है
तो आपको क्या करना होगा। और बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे एप्लीकेशन लिखने में दिक्कत होती हैं तो आज हम एसबीआई अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन इन हिंदी में लिखूंगा की आप सभी लोगो को दिक्कत ना हो एप्लीकेशन लिखने में तो आए जानते ।
SBI Account Close Application in Hindi

याद रखे ये बातो को
- यहाँ पर आपको ऐसे कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि SBI बैंक अकाउंट बंद करने से पहले।
- आप अपना फिर से SBI अकाउंट फिर से नही खोल सकते है।
- अकाउंट बंद होने से पहले खाते का बैलेंस शून्य करे।
- अगर आपका कुछ कम बचा है तो खाता बंद होने से पहले ही कर ले।
- भविष्य के लिए SBI के सारे स्टेटमेंट अपने पास रखे।
SBI Account Close Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
लखनऊ , उत्तर प्रदेश (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा____________ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर_______________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या _________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें)
नाम ______________ (अपना नाम लिखें)
मोबाइल नं। __________ (अपना मोबाइल नम्बर लिखे)
पता ______________ (अपना पता लिखे)
संलग्न दस्तावेज :-
1। आधार कार्ड
2। वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3। पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
महेश
दिनांक____
हस्ताक्षर
- बैंक कार्यकारी आपको खाता बंद करने का फॉर्म या सीडीएसएल प्रदान करेगा। आप SBI वेबसाइट से खाना बंद करने वाला फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। खाते को बंद करने के लिए फॉर्म भरे।
- अकाउंट होल्डर का नाम
- अकाउंट नंबर
- अकाउंट होल्डर का फ़ोन नंबर और हस्ताक्षर
- खाता बंद करने की वजह
SBI बैक आपके SBI खाते को बंद करने से पहले आपके कुछ ईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ मांग सकती है। यह सब बताने के लिए की आप ही खाता धारक है, वही प्रदान करे। खाता बंद होने के बाद आपको ईमेल और साथ
ही आपके पंजीकृत ईमेल ईडी और मोबाइल नंबर पर SMS मिलेगा। अगर आपको SBI खाता बंद करने में कोई समस्या है तो आप टोल फ्री नंबर 1800112211 पर कॉल कर सकते है।
Call us:
Toll free number: 1800 11 2211
Toll free number: 1800 425 3800
Toll free number: 080-26599990
E-mail us at:
customercare@sbi.co.in
contactcentre@sbi.co.in
FAQ SBI Bank Account Close Application in Hindi
क्या बैंक खाता बंद करवाने का चार्ज लगता है?
जी हाँ बैंक खाता बंद करवाने पर बैंक कुछ चार्ज काटता है यह ₹100 से लेकर ₹500 तक हो सकता है और अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक की शाखा में जाकर पूछ सकते है।
Bank खाता कितने दिनों में बंद हो जाता है?
खाता बंद कराने की एप्लीकेशन देते है उस पर काम शुरू हो जाता है और कुछ ही घंटों में आपका खाता बंद कर दिया जाता है और बकाया राशि आपको लौटा दी जाती है।
खाता बंद करवाने पर पास बुक और एटीएम वापस देना होगा?
हाँ खाता बंद करवाते समय आपको पासबुक और एटीएम वापस करना जरूरी होता है।
आज हमने क्या सीखा ?
हेलो दोस्तो आज हमने क्या सीखा तो आप सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि अगर आप लोगो SBI account close application in hindi अगर बैंक अकाउंट को बंद करवा है तो आप लोगो को यह पूरी जानकारी दी गई है की कैसे आप लोग अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते है। अगर आप लोगो को कोई दिक्कत आ रही हो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे हम आपकी सेवा जरूर करेंगे धन्यवाद
4 thoughts on “SBI Account Close Application in hindi? एसबीआई अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन इन हिंदी”
Comments are closed.